फोटो फारवार्ड :::::::::प्रतिनिधि, पूसा प्रखंड में प्रमंडल आयुक्त वंदना किन्नी ने विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. आंगनबाड़ी का निरीक्षण के क्र म में सेविका और सहायिका को नादान शिशु के पठन- पाठन के अलावे साफ सफाई, ससमय टीकाकरण करने की नसीहत दी. इधर किसानों की मांग के जवाब में आयुक्त ने कहा कि फसल क्षति को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी से क्षति का ब्योरा मांगा गया है. बहुत जल्द वहां से फंड पास कर जिला को भिजवा देते हैं. निरीक्षण के अगले दौर में महमदा पंचायत स्थित पंचायत सरकार सचिवालय के नव निर्मित भवन का गहन जांच की. 78 लाख से बने पंचायत सचिवालय को देख कर मैडम किन्नी का होश उड़ गये. अभिकर्ता सह मुखिया गीता देवी से पूछने पर यथोचित जवाब नहीं मिल सका. वहीं चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र के लिए अपना भवन बनवाने का भी निर्देश दिया. लौटने के क्र म में महमदा स्थित जनवितरण प्रणाली की दुकान का भी जांच की जहां दुकानदार विनोद कुमार राय को मौजूद नहीं रहने के कारण पंजी का निरीक्षण नहीं संभव हो सका. इससे पूर्व प्रखंड व अंचल कर्यालय में विभिन्न विभागों के विकास से संबंधित लेखा-जोखा का अवलोकन किया. क्षेत्र भ्रमण के बाद प्रखंड कार्यालय में सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के बीच समीक्षात्मक बैठक की. मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार, डीडीसी रमेश चन्द्र शर्मा, एएसपी आनंद कुमार, डीएओ चंद्रदेव प्रसाद, कृषि संयुक्त निदेशक मो. नईम अशरफ के अलावे बीडीओ कुमार अश्वनी, सीओ प्रभात कुमार दत, एमओ राजनपति वर्मा, बीएओ जगदीश प्रसाद सिन्हा, मो. एजाज अहमद आदि प्रखंड कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आयुक्त ने किया विकास योजनाओं का निरीक्षण
फोटो फारवार्ड :::::::::प्रतिनिधि, पूसा प्रखंड में प्रमंडल आयुक्त वंदना किन्नी ने विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. आंगनबाड़ी का निरीक्षण के क्र म में सेविका और सहायिका को नादान शिशु के पठन- पाठन के अलावे साफ सफाई, ससमय टीकाकरण करने की नसीहत दी. इधर किसानों की मांग के जवाब में आयुक्त ने कहा कि फसल क्षति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement