सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के कई सड़क का हाल जर्जर है़ जिसमें से एक सिंघिया से महरा होते हुए पनसला आयार्ें सड़क भी शामिल है़ इस सड़क की हालत जो बनी हुई है़ वह आज से तीस वर्ष पूर्व की हालत को बयां करती है़ इस सड़क से एक दर्जन गांव सिंघिया प्रखंड से जुड़ी हुई है़ वहीं दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान के लोगों के लिये भी रोसड़ा या दरभंगा जाने के लिये सुगम है़ लेकिन इस सड़क को किस नाम से पुकारा जाय़ गड्ढानुमा, कंक्रीटनुमा या मिट्टीनुमा. यहां के रोहित पासवान, जगदीश साह, गौरी साह, शिवजी साह, शुकराती कमती, मदन साहु, अजय कुमार, रंजीत ठाकुर, राहुल प्रसाद, कारी साहु ने बताया कि कभी भी बारिश हो जाने पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है़ तीस वर्ष से इस सड़क की न कभी मरम्मत हुई न जीणार्ेद्घाऱ ऐसी स्थिति में भी लोग इस सड़क पर चलने को विवश हैं़
Advertisement
कई ग्रामीण सड़कों की हालत जर्जर
सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के कई सड़क का हाल जर्जर है़ जिसमें से एक सिंघिया से महरा होते हुए पनसला आयार्ें सड़क भी शामिल है़ इस सड़क की हालत जो बनी हुई है़ वह आज से तीस वर्ष पूर्व की हालत को बयां करती है़ इस सड़क से एक दर्जन गांव सिंघिया प्रखंड से जुड़ी हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement