17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेक डाउन को रोकने के लिए तारों में लगा सेप्रेटर

फोटो संख्या : 19विद्युत कंपनी ने उपलब्ध कराया हाइटेक वाहन प्रतिनिधि, समस्तीपुर विद्युत संचरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने और तेज हवा में उत्पन्न ब्रेक डाउन की समस्या को दूर करने के लिए नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने जिला मुख्यालय स्थित सहायक विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल शहरी कार्यालय को हाइटेक वाहन से लैस कर […]

फोटो संख्या : 19विद्युत कंपनी ने उपलब्ध कराया हाइटेक वाहन प्रतिनिधि, समस्तीपुर विद्युत संचरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने और तेज हवा में उत्पन्न ब्रेक डाउन की समस्या को दूर करने के लिए नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने जिला मुख्यालय स्थित सहायक विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल शहरी कार्यालय को हाइटेक वाहन से लैस कर दिया है. शुक्रवार को कंपनी के मानव बलों ने शहर के मारवाड़ी बाजार में हाइटेक वाहन की मदद से जर्जर तार को बदल तारों के बीच में सेप्रेटर लगाकर संचरण व्यवस्था को सुदृढ़ किया. सहायक विद्युत अभियंता शहरी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सभी कनीय अभियंताओं को जर्जर व लचर विद्युत संचरण क्षेत्रों को चिह्नित कर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. वाहन कई कार्यों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. गरमी के इस मौसम में तेज हवा चलने के कारण कई क्षेत्रों में आपस में ही एलटी तार टकराकर टूट रहें हैं जिन्हें सेप्रेटर के माध्यम से दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इधर मानवबल शंकर पंडित, प्रमोद कुमार, राम बाबू ने बताया कि एचटी पोल 30 से 32 फीट की उंचाई पर होती है. ब्रेक डाउन के क्रम में तार को तो रस्सी की मदद से खींच लिया जाता है, लेकिन तार टानने के क्रम में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जो वाहन आने के बाद से दूर हो गयी है. वही मानवबलों को कार्य के लिये एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में भी वाहन सहायक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें