20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News:इंस्पायर अवार्ड मानक में जिले के 36 छात्र-छात्राएं चयनित

विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना वर्ष 2024-25 में जिले के 36 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है.

समस्तीपुर : विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना वर्ष 2024-25 में जिले के 36 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है. परिणाम आने के बाद बाल वैज्ञानिकों के परिजनों व शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई. चयनित बाल वैज्ञानिकों को दस-दस हजार रुपये अवार्ड के रूप में दिया जायेगा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के पोर्टल पर जिले के विद्यार्थियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से 15 अक्टूबर 2024 तक कराया गया था. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में बच्चों के इनोवेटिव आइडिया, नवाचार एवं तकनीकी सोच को सबमिट किया गया था. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय हमारे शिक्षकों की टीम और छात्र-छात्राओं की मेहनत को जाता है. उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का ही नतीजा है.

– यह उपलब्धि जिले में विज्ञान के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाती है

उन्होंने सभी चयनित छात्रों, उनके मार्गदर्शक शिक्षकों और उनके परिवारों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि जिले में विज्ञान के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाती है. केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत चयनित छात्रों को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाती है. योजना का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और उन्हें नवाचार के लिए प्रेरित करना है. चयनित छात्रों के बैंक खाते पूरी तरह सक्रिय होने चाहिए. यदि किसी खाते में केवाईसी संबंधी समस्या है तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं इन्सपायर अवार्ड प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को चाहिए कि वे छात्रों को जल्द से जल्द अपने खाते अपडेट करवाने के लिए कहें.

इन बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन

विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत इंद्रावती उच्च विद्यालय में दसवीं की छात्रा राधा कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय खम्हार में दसवीं के छात्र आदित्य कुमार, दलसिंहसराय प्रखंड अंतर्गत आरएच विद्यालय के नौवीं का छात्र प्रियांशु कुमार, कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय भागीरथपुर के नौवीं का छात्रा अनिधि कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमनाहा में नौवीं की छात्रा संध्या कुमारी, मोहिउद्दीनगर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सुल्तानपुर पश्चिम में सातवीं के छात्र अंकित कुमार, आठवीं कक्षा का छात्र हिमांशु कुमार, एएनएस बालिका उच्च विद्यालय सुल्तानपुर में नौवीं की छात्रा नजिया परवीन, दसवीं की छात्रा नाजिया परवीन, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिवैसिंगपुर में नौवीं का छात्र शुभम चौधरी, मध्य विद्यालय नंदनी में आठवीं की छात्रा स्निग्धा कुमारी, आशीष कुमार, श्रृष्टि कुमारी, हर्ष राज, मोरवा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय ररियाही के आठवीं का छात्र आदित्य कुमार, पटोरी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरपुरा में दसवीं का छात्र विष्णु कुमार, आठवीं का छात्र इंद्रजीत कुमार, सौरभ कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय संग्रामपुर हथरुआ में आठवीं की छात्रा आरुषि कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपौली में नौवीं की छात्रा शिवानी कुमारी, पूसा प्रखंड अंतर्गत इंडस्ट्रियल उच्च विद्यालय दिघरा में नौवीं का छात्र अनिकेत कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनपुर बथुआ में नौवीं का छात्र रोहन कुमार, अनिकेत कुमार, रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत बीबीएन उच्च विद्यालय में दसवीं का छात्र रोहन राज, समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बथुआ बुजुर्ग में आठवीं की छात्रा सलोनी परवीन, उत्क्रमित उच्च विद्यालय धुरलख में आठवीं का छात्र पवन राज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरपुर एलौथ में नौवीं का छात्र सेतु कुमार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गरुआरा में आठवीं की छात्रा वैष्णवी रानी, मध्य विद्यालय मगरदही में छठी का छात्र जय किशन राय, सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगसारा में नौवीं कक्षा का छात्र राजबर्द्धन कुमार, मध्य विद्यालय रुपौली में आठवीं कक्षा का छात्रा रौशनी कुमारी, मध्य विद्यालय सरायरंजन में आठवीं कक्षा का छात्र तक्ष कुमार, उच्च विद्यालय सरायरंजन में नौवीं का छात्र मनीष कुमार, छात्रा नित्या नयन, उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय रेवारी में आठवीं की छात्रा अंजना कुमारी, विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत विद्यापति उच्च विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर में नौवीं का छात्र प्रशांत कुमार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें