फोटो संख्या : 2समस्तीपुर. जिले के सरायरंजन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नियुक्त रसोइयों ने सोमवार को समाहरणालय गेट जाम कर नारेबाजी की. जुलूस की शक्ल में झंडा बैनर के साथ पहंुची रसोइयों का कहना था कि वे उन्हें नियमानुकूल विद्यालयों में नियुक्त गया था. दिन भर विद्यालय में ही रह कर रसोई तैयार करने का काम करती है. बच्चों की परेशानियों को भी दूर करती है. बावजूद इसके उन्हें मात्र 35 रुपये रोज के हिसाब से दिया जा रहा है. इससे उनके परिवार का भरण पोषण संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में आर्थिक कठिनाइयों को झेलते हुए अब परेशान हैं. रसोइयों ने कहा कि उन्हीं क ी तरह दूसरी जगह मजदूरी करने वालों को सौ से डेढ़ सौ रुपये मिलती है. रसोइयों ने कहा कि कम से कम उन्हें न्यूनतम मजदूरी तो मिलनी ही चाहिए. परंतु सरकार ऐसा नहीं कर रही है जिसका विरोध करती रहेगी. रसोइयों ने अवकाश का प्रावधान करने की भी मांग की. प्रदर्शन में गीता देवी, सुमित्रा देवी, देवकरण ईश्वर, रंजू देवी, मित्रा देवी, मंजू देवी, संजू देवी, पूनम देवी आदि थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
रसोइयों ने कलेक्ट्रेट गेट पर की नारेबाजी
फोटो संख्या : 2समस्तीपुर. जिले के सरायरंजन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नियुक्त रसोइयों ने सोमवार को समाहरणालय गेट जाम कर नारेबाजी की. जुलूस की शक्ल में झंडा बैनर के साथ पहंुची रसोइयों का कहना था कि वे उन्हें नियमानुकूल विद्यालयों में नियुक्त गया था. दिन भर विद्यालय में ही रह कर रसोई तैयार करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement