घटना के बाद रेलवे अस्पताल में भरती एसीएम को देखने पहुंचे सीनियर डीसीएम कार्यालय से जा रहे थे आवास चार की संख्या में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम समस्तीपुर कार्यालय. रेलमंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक यू एस जायसवाल पर शुक्रवार की संध्या अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने उन्हें बेहोशी की हालत में इलाज के लिये रेलवे अस्पताल में भरती कराया.
जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया गया है कि श्री जायसवाल रेलमंडल कार्यालय से काम समाप्ति के बाद पैदल रेलवे कॉलोनी स्थित अपने आवास लौट रहे थे. इसी क्रम में आवास से कुछ दूरी पर पहले से घात लगाये चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया. सभी अपराधी लाठी डंडे से लैश थे. इससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये.
हल्ला सुनकर आसपास के लोगों को जमा होता देख सभी अपराधी भाग निकले. इधर, अस्पताल में होश होने पर एसीएम ने बताया उनके आवास के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. कुछ दिन पूर्व उन्होंने उन लोगों को मना किया था. इस घटना को उससे जो ड़कर भी देखा जा रहा है. वही एसीएम पर हमले की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे सीनियर डीसीएम जफर आजम ने बताया कि उनके अधिकारी पर सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला हुआ है. नगर पुलिस से घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा गया है. दूसरी ओर मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष असरार अहमद ने जख्मी एसीएम का बयान दर्ज कर लिया है. इसमें अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.