Advertisement
रामकुमार महतो हत्याकांड का अभियुक्त पुसहो से गिरफ्तार
बिथान : पुसहो निवासी रामकुमार महतो हत्याकांड के अप्राथमिक अभियुक्त नीतिश कुमार को बुधवार रात पुलिस ने पुसहो से गिरफ्तार कर लिया है. 13 सितंबर 2017 की देर शाम अपराधियों ने थाना क्षेत्र के पुसहो चौक से कुछ दूरी पर राम कुमार महतो की गोली मारकर हत्या उस समय कर दी थी कर दी थी […]
बिथान : पुसहो निवासी रामकुमार महतो हत्याकांड के अप्राथमिक अभियुक्त नीतिश कुमार को बुधवार रात पुलिस ने पुसहो से गिरफ्तार कर लिया है. 13 सितंबर 2017 की देर शाम अपराधियों ने थाना क्षेत्र के पुसहो चौक से कुछ दूरी पर राम कुमार महतो की गोली मारकर हत्या उस समय कर दी थी कर दी थी जब वह बाइक से घर जा रहा था. इस मामले में मृतक के भाई दिलीप महतो ने पुलिस को बयान दिया था कि रामकुमार बाइक से घर लौट रहे थे.
इसी क्रम में रास्ते में धान खेत के समीप चार की संख्या में अपराधियों ने उसे रोक दनादन चार गोलियां दाग दी. फर्दबयान में कहा गया था कि उसी दौरान पीछे से आ रहे मृतक के भाई दिलीप ने टार्च की रोशनी में आरोपियों को पहचान लिया. इसके बाद राम कुमार ने भी दम तोड़ने से पहले आरोपितों का नाम लिया था. मामले की जांच के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दायर किया था. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेदप्रकाश ने तीन आरोपितों को दोषी पाकर आजीवन कारावास एवं अर्थदंड की सजा सुनायी थी.
सजा पाने वालों में पुसहो निवासी भातू महतो के पुत्र पंकज कुमार महतो, विन्देश्वरी महतो के पुत्र अनिल कुमार महतो एवं स्व. हेमंत महतो के पुत्र सोनू कुमार शामिल थे. एक अभियुक्त ठीठर महतो को पिछले दिनों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस घटना में संलिप्त एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement