10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन के पैंट्रीकार की जांच पीओएस की उठी समस्या

समस्तीपुर : आइआरसीटीसी की ओर से 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस के पैंट्रीकार का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पैंट्रीकार कर्मियों ने यात्रियों को पीओएस बिल देने की समस्या कर्मियों के समक्ष उठाया. निरीक्षण समस्तीपुर के प्रबंधक ललित कुमार ने किया. इस बावत पैंट्रीकार कर्मियों ने बताया कि जानकारी के अभाव में यात्री पीओएस […]

समस्तीपुर : आइआरसीटीसी की ओर से 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस के पैंट्रीकार का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पैंट्रीकार कर्मियों ने यात्रियों को पीओएस बिल देने की समस्या कर्मियों के समक्ष उठाया. निरीक्षण समस्तीपुर के प्रबंधक ललित कुमार ने किया. इस बावत पैंट्रीकार कर्मियों ने बताया कि जानकारी के अभाव में यात्री पीओएस से जारी खानपान के बिल लेने में आनाकानी कर रहे हैं. इस बावत कई यात्रियों ने लिखित पैड पर बिल देने की मांग की है.

जिस पर उन्हें यात्रियों को बिल की उचित जानकारी देने व इसकी सत्यता की जांच यात्रियों को स्वत: कर लेने के तरीके बताने का आदेश पैंट्रीकार कर्मियों को दिया. जिससे उनकी उलझनों को दूर किया जा सके. इस दौरान चॉपिंग बोर्ड व स्टील के बर्त्तनों की उपलब्धता की भी जांच की गयी. जिसमें चॉपिंग बोर्ड की संख्या कम पायी गयी व इसके साथ ही चॉपिंग के छूरी की उपलब्धता भी कम पायी गयी. जिस पर उन्हें इसे उपलब्ध कराने को कहा गया.

कर्मभूमि से 24 बोतल पानी जब्त: इधर, आरपीएफ ने 12545 कर्मभूमि एक्सप्रेस से 24 बोतल बंद पानी को जब्त किया. स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन के आने के साथ ही जब कोच की जांच की गयी तो ट्रेन में बगैर मानक के पानी बिकते हुये पाया गया. जिसके बाद उक्त युवक केवल कुमार को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. युवक सीतामढी जिले के सुरसंड के बीराव के वार्ड 4 का रहने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें