एसआइटी लगातार कर रही छापेमारी, लेकिन नहीं मिली बड़ी सफलता
Advertisement
पटोरी एएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन
एसआइटी लगातार कर रही छापेमारी, लेकिन नहीं मिली बड़ी सफलता पुलिस ने किया है दावा अपराधियों के मिले हैं सुराग, कुछ की पहचान एलआइसी के एसडीएम पहुंचे पटोरी शाहपुर पटोरी : एलआइसी लूटकांड की जांच के लिए एसपी विकास बर्मन ने एसआइटी का गठन किया है. जिसका नेतृत्व पटोरी एएसपी विजय कुमार कर रहे हैं. […]
पुलिस ने किया है दावा अपराधियों के मिले हैं सुराग, कुछ की पहचान
एलआइसी के एसडीएम पहुंचे पटोरी
शाहपुर पटोरी : एलआइसी लूटकांड की जांच के लिए एसपी विकास बर्मन ने एसआइटी का गठन किया है. जिसका नेतृत्व पटोरी एएसपी विजय कुमार कर रहे हैं. जांच टीम में पटोरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, हलई थानाध्यक्ष संदीप पाल, मोहनपुर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार, सबइंस्पेक्टर परमानंदलाल कर्ण एवं डीआइयू की टीम को शामिल किया गया है.
एएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में जांच में जुटी एसआइटी ने एलआइसी कार्यालय के साथ-साथ कई स्थानों से सीसीटीवी फुटेज लिया है. सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले कुछ अपराधियों की पहचान करने का दावा भी पुलिस कर रही है. पहचान में आने वाले अपराधियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
इसमें टेक्निकल सेल को भी लगाया गया है. हालांकि घटना के 30 घंटे बाद भी पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. इधर, मंगलवार को एलआइसी के एसडीएम बीपी दास भी पटोरी पहुंचे. एसडीएम ने कार्यालय में अधिकारियों के साथ एक छोटी सी सामान्य बैठक करके घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने संबंधित शाखा प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश भी दिया.
पटोरी थाना में लूट की इस वारदात को लेकर शाखा प्रबंधक मनोज कुमार के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पांच अज्ञात अपराधकर्मियों को आरोपित किया गया है. यहां बता दें कि सोमवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने पटोरी बाजार स्थित एलआइसी शाखा में लूटपाट की थी. इस दौरान अपराधियों ने गार्ड की रायफल भी छीन ली थी. लूटपाट के दौरान शाखा प्रबंधक एवं गार्ड के साथ-साथ आधा दर्जन कर्मियों को पिस्टल एवं रायफल के कुंदा से मार-मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.
अधिकारियों के अनुसार लूटेरों ने बैंक से कुल 10 लाख 71 हजार 803 रुपये लूटी थी. कैश मिलान के बाद लूटी गयी राशि का खुलासा हुआ. बैंक के लॉकर से 8 लाख 54 हजार 602 एवं कैश काउंटर से 2 लाख 17 हजार 201 रुपये अपराधियों ने लूटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement