संवेदनशील स्थानों पर की गयी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती
Advertisement
अयोध्या फैसले को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन
संवेदनशील स्थानों पर की गयी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती समस्तीपुर : अयोध्या मसले पर फैसले को लेकर शनिवार की सुबह से ही जिला प्रशासन अलर्ट रहा. खासकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला पुलिस को विशेष रूप से सतर्क किया गया था. इसको लेकर एसपी विकास बर्मन ने शुक्रवार की शाम ही सभी […]
समस्तीपुर : अयोध्या मसले पर फैसले को लेकर शनिवार की सुबह से ही जिला प्रशासन अलर्ट रहा. खासकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला पुलिस को विशेष रूप से सतर्क किया गया था. इसको लेकर एसपी विकास बर्मन ने शुक्रवार की शाम ही सभी थानों को सतर्कता बरतने का निर्देश जारी कर दिया था.
जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी थी. थानों में मात्र एक ओडी ऑफिसर को छोड़कर बाकी सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर लगातार पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया गया था. एसपी स्वयं पूरे जिले की विधि व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही थी. सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए वॉलेंटियर की मदद ली जा रही है. साथ ही साथ सभी थानाध्यक्षों द्वारा बनाये गये साइवर सैनानी व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से दो दिन पूर्व से ही पुलिस अधिकारी सामाजिक सौहार्द बनाये रखने एवं भरकाऊ मैसेज नहीं देने की अपील करते नजर आये. असामाजिक तत्वों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही थी. मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द पर आंच न आये इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
वारिसनगर, खानपुर, मथुरापुर, कल्याणपुर, ताजपुर, रोसड़ा, बंगड़ा, मोहिउद्दीननगर सहित जिले के अधिकतर थाना क्षेत्रों के संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मोहिउद्दीननगर एवं मोहनपुर प्रतिनिधि के मुताबिक, आईसीडीएस की डीपीओ सह दंडाधिकारी ममता वर्मा के नेतृत्व में बीडीओ मनोज कुमार, सीओ चन्द्रकांत सिंह, प्रमोद कुमार रंजन, थानाध्यक्ष सुमन कुमार, ओपी अध्यक्ष पवन कुमार पूरे क्षेत्र की गतिविधि पर नजर रख रहे थे. सरायरंजन प्रतिनिधि के अनुसार, डीसीएलआर उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी.
इसके बाद उन्होंने स्थानीय बीडीओ गंगा सागर सिंह, सीओ विजय कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी के साथ प्रखंड के हर संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लिया़ बिथान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने फ्लैगमार्च निकाला. मोरवा में वरीय उपसमाहर्ता अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में बीडीओ शिवशंकर राय, सीओ भोगेन्द्र यादव, हलई ओपी अध्यक्ष संदीप पाल ने क्षेत्र के हालात का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement