बाजार में बेचा जा रहा था एशियन पेंट्स नामक कंपनी का डुप्लीकेट रंग
Advertisement
ताजपुर रोड स्थित दुकान से भारी मात्रा में नकली पेंट्स हुआ बरामद
बाजार में बेचा जा रहा था एशियन पेंट्स नामक कंपनी का डुप्लीकेट रंग समस्तीपुर : शहर में नकली रंग के कारोबार का खुलासा हुआ है. एशियन पेंट्स कंपनी का नकली लेबल लगा कर इस रंग को बाजार में उतारा गया था. सोमवार को कंपनी के शिकायत पर शहर के ताजपुर रोड स्थित पेंट्स के थोक […]
समस्तीपुर : शहर में नकली रंग के कारोबार का खुलासा हुआ है. एशियन पेंट्स कंपनी का नकली लेबल लगा कर इस रंग को बाजार में उतारा गया था. सोमवार को कंपनी के शिकायत पर शहर के ताजपुर रोड स्थित पेंट्स के थोक विक्रेता के यहां नगर थाना पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उक्त दुकान से भारी मात्रा में एशियन पेंट्स के डिब्बे में नकली रंग बरामद हुआ है.
दुकान से डुप्लीकेट पेंट्स में 10 लीटर का 22 पैकेट एवं 20 लीटर का 26 पैकेट्स रंग जब्त किया गया है. जिसकी कुल मात्रा करीब 640 लीटर बतायी जा रही है़ इसको लेकर एशियन पेंट्स के इन्वेस्टीगेटर निलेश कुमार ने नगर थाना में राज प्लाई एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर राजीव कुमार जायसवाल के विरुद्ध शिकायत भी दर्ज करायी है. कंपनी के अधिकारी मनोज कुमार की मानें तो कंपनी को ग्राहकों से पेंट्स में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद एशियन पेंट्स के अधिकारियों ने जांच शुरू की.
जांच के क्रम में पता चला कि समस्तीपुर में नकली रंगों को एशियन पेंट्स के पैकेट्स में भरकर बेचा जा रहा है. जो कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन है. इसकी शिकायत कंपनी ने समस्तीपुर एसपी से की. एसपी के आदेश पर नगर थाना की पुलिस टीम ने एशियन पेंट्स के अधिकारियों के साथ उक्त दुकान में छापेमारी की. छापेमारी टीम में नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह सब इंस्पेक्टर शिवजी पासवान, एसआई गुलनाज कौसर, शिवकुमार पासवान, आरएन सिंह सहित कई पुलिसकर्मी एवं कंपनी के अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement