14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलखंड पर विद्युत ट्रेनों का शुरू हुआ परिचालन

समस्तीपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर सोमवार से विद्युत ट्रेनों से का परिचालन शुरू हो गया है. समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर को समस्तीपुर से विद्युत इंजन लगाकर सहरसा के लिए रवाना किया गया. जिन ट्रेनों का विद्युत इंजन पर परिचालन शुरू किया गया उसमें 55566, 55 567 व 55538 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर सवारी गाड़ी शामिल हैं. वहीं लाइन संख्या 12, […]

समस्तीपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर सोमवार से विद्युत ट्रेनों से का परिचालन शुरू हो गया है. समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर को समस्तीपुर से विद्युत इंजन लगाकर सहरसा के लिए रवाना किया गया. जिन ट्रेनों का विद्युत इंजन पर परिचालन शुरू किया गया उसमें 55566, 55 567 व 55538 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर सवारी गाड़ी शामिल हैं.

वहीं लाइन संख्या 12, 13 व 14 तीनों को रेल रेल मंडल के ने परिचालन के लिए फिट घोषित करते हुए इसे परिचालन विभाग को सौंप दिया. बताते चलें कि समस्तीपुर-खगड़िया खंड पर विद्युत ट्रेनों के परिचालन का इंतजार काफी दिनों से किया जा रहा था. इसके लिए गत अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में सीआरएस अभय कुमार राय ने इस रेलखंड का ट्रायल भी लिया था. जिसके बाद 30 अगस्त को विद्युत ट्रेनों के परिचालन के लिए मंजूरी दे दी गयी. वहीं समस्तीपुर रेल मंडल ने 9 सितंबर से विद्युत ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया था.
जिसके तहत सबसे पहले समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी को ही ट्रेक्शन लेकर रवाना किया जाना था. जिसकी शुरुआत सोमवार से कर दी गई. इस बाबत स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि समस्तीपुर से सहरसा व सहरसा से समस्तीपुर दोनों सवारी गाड़ी को विद्युत इंजन लगाकर समस्तीपुर से रवाना व समस्तीपुर लाया गया. इस रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेनों को पहचाने की शुरुआत से लोगों में हर्ष है. खासकर रोसराघाट, हसनपुर रोड, ओलापुर, खगड़िया होते हुए विद्युत इंजन से मालगाड़ी के ट्रेनों के परिचालन सीधे कटिहार तक हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें