अपराधियों के पास से एक पिस्टल, चार कट्टा, 20 गोली, एक बाइक व नौ मोबाइल बरामद
Advertisement
हथियार व कारतूस के साथ सात गिरफ्तार
अपराधियों के पास से एक पिस्टल, चार कट्टा, 20 गोली, एक बाइक व नौ मोबाइल बरामद मधुबनी के बेनीपट्टी में फाइनेंसकर्मी से इन्हीं अपराधियों ने लूटे थे 3.20 लाख रुपये समस्तीपुर : जिले की मुफस्सिल थाना पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या व लूट की तीन बड़ी घटनाओं […]
मधुबनी के बेनीपट्टी में फाइनेंसकर्मी से इन्हीं अपराधियों ने लूटे थे 3.20 लाख रुपये
समस्तीपुर : जिले की मुफस्सिल थाना पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या व लूट की तीन बड़ी घटनाओं में शामिल सात अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है़ पकड़े गये अपराधियों के पास से 1 देशी पिस्टल, 4 देशी कट्टा, 20 कारतूस, 1 लूटी गयी बाइक, 9 मोबाइल एवं पेट्रोल पंप के संचालक से लूटी गयी एक बैग बरामद की गयी है.
एसपी विकास बर्मन ने शनिवार को मुफस्सिल थाना पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस में इसका खुलासा किया़ उन्होंने कहा कि पकड़े गये अपराधियों ने ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 16 जुलाई की शाम पेट्रोल पंप संचालक से हुई तीन लाख रुपये की लूट, मोहनपुर में डीपीएस के परिसर में प्रोपर्टी डीलर के चालक को गोली मारने एवं मधुबनी के बेनीपट्टी में फाइनेंसकर्मी से 3.20 लाख की लूट से संबंधित घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़ गिरोह के मास्टमाईंड के नाम सहित कई घटनाओं का भी खुलासा किया है. पुलिस काम कर रही है.
कुख्यात रीतलाल सहित सात अपराधियों को पकड़ा : गिरफ्तार किये गये अपराधियों में दलसिंहसराय के भगवानपुर चकसेखु निवासी रीतलाल मल्लिक, दरभंगा के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के हरीनगर निवासी सूरज झा, मधुबनी के मधवापुर थाना क्षेत्र बासुकी निवासी रविरंजन कुमार, काशीपुर वार्ड सात के सुजीत कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख निवासी विक्की कुमार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी वीरेंद्र कुमार एवं मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के चकमोहब्बत निवासी प्रेम कुमार चौधरी शामिल हैं. छापेमारी के दौरान फरार हो गये अपराधियों में मथुरापुर ओपी के शेखोपुर निवासी रविरंजन सिंह उर्फ रम्मी, शेखटोली बंगाली टोला निवासी चांद मिंया एवं शंभुपट्टी गांव का मिट्ठू सिंह बताया जाता है.
जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है़ एसपी के अनुसार कुख्यात रीतलाल मल्लिक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इसके उपर हत्या के तीन कांड सहित कई लूट कांड भी दर्ज हैं. यह सात बार जेल भी जा चुका है़ वहीं सुजीत कुमार पूर्व में गैस एजेंसी लूटकांड में जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement