समस्तीपुर : नगर परिषद के सभापति का चुनाव होने के बाद से राजनीति गतिविधियों पर लगे विराम ने अचानक से करवट लेते हुए एक बार फिर से राजनीति गरमा दी है. सशक्त स्थायी समिति के गठन को मुद्दा बनाते हुए कुछेक पार्षदों के द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे है. वार्ड संख्या 19 के पार्षद विनोद कुमार गुप्ता ने निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर नियमानुसार सशक्त स्थायी समिति गठित नहीं होने की शिकायत की गयी है.
इस संबंध में श्री गुप्ता ने बताया कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के 21 के क्रमांक 3 के अंतर्गत धारा 12 के उप धारा एक के तहत सशक्त स्थायी समिति का गठन सात दिनों के अंदर किया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. श्री गुप्ता का कहना है कि मेरे द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आनन फानन में संध्या के वक्त सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को शपथ सदर एसडीओ के द्वारा दिलायी गयी. इसकी भी शिकायत आयोग से की जाएगी.
उन्होंने बताया कि नियमानुसार समिति का गठन नहीं किया गया है. बताते चलें कि विगत मंगलवार को नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति का गठन किया गया था. इसमें नप के सभापति ने वार्ड 9 की नंदनी कुमारी,वार्ड 5 की ममता कुंवर व पूर्व से ही इस समिति में रहे वार्ड 21 के पार्षद राहुल कुमार को जगह दी गयी. विदित हो कि सशक्त स्थाई समिति के पांच सदस्यों नप सभापति व उपसभापति पदेन सदस्य होते हैं. नप सभापति को तीन अन्य सदस्यों को चुनने की जिम्मेवारी दी गयी है.