आस्था : तीसरी सोमवारी पर दो बजे ही खुला कपाट
समस्तीपुर :सावन की तीसरी सोमवारी के साथ ही नागपंचमी को लेकर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के आस्था का केंद्र थानेश्वर स्थान मंदिर में बाबा का कपाट 2 बजे ही भक्तों के लिये खोल दिया गया. रुद्राभिषेक व बाबा की श्रृंगारी सबसे पहले की गयी. इसके बाद भक्तों का जलार्पण का सिलसिला जो शुरु हुआ वह सोमवार की देर शाम तक जारी रहा. इस बावत मुख्य पंडा संजय पंडा ने बताया कि करीब 500 कावंरियों ने चमथा से जल लाकर बाबा पर चढाया.
भक्तों की तदाद करीब 30 हजार से उपर होगी. इधर, पहले दो सोमवारी को महिलाओं के जेवर छिनने की घटना के बाद सोमवार को पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही. एक भी छिनतई की घटना नहीं आयी थी. हर सोमवारी को थानेश्वर स्थान में लगने वाला मेला लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शाम ढलने के साथ ही बाबा का श्रृंगारी व मेला देखने के लिये परिवार के साथ लोग पहुंच रहे हैं.
कहीं लाइट वाले गुब्बारे तो कहीं घोड़ागाड़ी व ट्रक की खरीदारी बच्चे कर रहे थे. ग्रामीण युवतियों का मन हरे चूड़ियों की खरीदारी पर लगा हुआ था. हसनपुर : प्रखंड के मंगलगढ़ शिवालय में झमटिया से आये कांवरिया ने जलाभिषेक किया. प्रखंड के बगराहा, प्रखंड मुख्यालय, हसनपुर गांव, आतापुर, शकरपुरा, नयानगर आदि जगहों के शिवालयों में भी जलार्पण किया गया. भजन कीर्तन को लेकर सुधीर सिंह, अशोक सिंह, विक्रम सिंह, सुनील नायक, रंजीत मंडल, संजय झा, शिवजी मिश्रा आदि शामिल थे.
रोसड़ा में बाबा गंडकी नाथ का भक्तों ने किया जलाभिषेक
रोसड़ा : शहर के गोलाघाट स्थित बाबा गंडकी नाथ महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवारी के अवसर पर जलाभिषेक को ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने सिमरिया व झमटिया से जललाकर भोलेनाथ का जयकारे के साथ जलाभिषेक किया.डीजे के धुन पर कांवड़ियों ने बाजे गाजे के साथ भक्ति गीतों पर झूमते हुए मंदिर पहुंचे. लालपुर स्थित मंदिर, महुली का मनोकामना मंदिर आदि जगहों पर भी काफी भीड़ देखी गयी. भक्ताें की भीड़ जलाभिषेक को लेकर काफी उत्साहित थी. सभी अपने-अपने तरीके से भक्ति भावना को भोले बाबा को प्रसन्न करने में जुटे हुए थे.