17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में बच्चा समेत दो की मौत

सतमलपुर में कार की ठोकर से बच्चे की मौत वारिसनगर : प्रखंड से गुजरने वाले समस्तीपुर-इलमासनगर मुख्य पथ पर सतमलपुर गांव में बुधवार की दोपहर कार की ठोकर से एक पांच वषी्रय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान स्थानीय अनिल साह […]

सतमलपुर में कार की ठोकर से बच्चे की मौत

वारिसनगर : प्रखंड से गुजरने वाले समस्तीपुर-इलमासनगर मुख्य पथ पर सतमलपुर गांव में बुधवार की दोपहर कार की ठोकर से एक पांच वषी्रय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान स्थानीय अनिल साह के पुत्र आयुष कुमार (पांच) के रूप में की गई है.
घटनास्थल के संबंध में बताया गया है कि सतमलपुर के आजाद चौक पर एक एसयूवी कार समस्तीपुर से इलमासनगर की ओर तेज गति से जा रही थी. इसी बीच सतमलपुर के आजाद चौक के समीप सड़क पार कर रहे उक्त बच्चे को कुचलते हुए फरार हो गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
हालांकि परिजन उसे समस्तीपुर चिकित्सक के यहां ले गये पर वहां भी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटास्थल पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. स्थानीय मुखिया नसीमा खातून ने कबीर अंत्येष्ठि योजना से तीन हजार रुपये मृतक के परिजनों को सौंपी. बताते चलें कि उक्त सड़क पर ऐसा कोई भी दिन शायद ही होगी जिस दिन घटना दुर्घटना न घटित हुई हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें