समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर गुरुवार को समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी के डेमू रैक में गड़बड़ी आ गयी. जिसके कारण करीब एक घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर ही खड़ी रही. मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन को दिन के 1 बजे रवाना किया जाना था. अपने नियत समय में ट्रेन को चलाने के लिये लोको पायलट ट्रेन के केबिन में पहुंचे. इसके बाद उन्होंने ट्रेन को स्टार्ट करना चाहा.
परंतु ट्रेन नहीं खुली. पहले तो लोको पायलट ने इसे खुद ही दुरुस्त करने का प्रयास किया. मगर समस्या सुलझते नहीं देख कर तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद एलआई को मौके पर भेजा गया. जहां जाने के बाद ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक के वॉल्व के पास कुछ गड़बड़ी पायी गयी. अभियंताओं की टीम ने इसे दुरुस्त किया.
इधर, ट्रेन की लेटलतीफी को देखते हुए सहरसा से आने वालीसवारी गाड़ी को प्लेटफार्म संख्या 2 पर प्रवेश दे दिया गया. डेमू ट्रेन को समस्तीपुर स्टेशन से दिन के 2 बजे रवाना किया गया. इस दौरान करीब 1 घंटे तक यात्री ट्रेन में ही गर्मी की तपिश में झुलसते रहे. कुछ छात्रों को ट्रेन नहीं खुलने की उत्सकुता थी तो वह बार-बार लोको पायलट के केबिन में जाकर पूछताछ कर रहे थे.