मोरवा : उत्तर प्रदेश के हाथरस से करीब डेढ़ साल पहले भगायी गयी लड़की को खोजने शुक्रवार को हलई ओपी के विक्रमपुर गांव पहुंची. पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा, क्योंकि लड़के के परिजन तो मिले, लेकिन लड़की बरामद नहीं हो सकी. घटना की बाबत ससिया थाना के प्रभारी देवेंद्र कुमार के द्वारा हलई पुलिस को सूचना दी गयी है.
घटना के बारे में बताया जाता है, ओपी क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी राम सगुन राम की बेटी की शादी उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई था. उसका पति और देवर वहीं रहकर काम करता था. बताया जाता है कि ससिया हाथरस निवासी शैलेन्द्र कुमार की बेटी आशीष कुमारी को विक्की नामक युवक करीब डेढ़ साल पहले भाग खड़ा हुआ.
भागा युवक विकलांग बताया जाता है. यूपी पुलिस को लड़का और उसके परिजन लड़की के साथ विक्रमपुर में होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को परिजन तो मिले लेकिन लड़की का पता नहीं चला. पूछताछ के बाद यूपी पुलिस लड़की के परिजन के साथ वापस लौट गयी.