समस्तीपुर : पुलिस केंद्र का परिवहन शाखा एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. इस बार प्रचारी परिवहन पदाधिकारी पर बिल भुगतान कराने के एवज में एक लाख रुपये का कमीशन मांगने का आरोप लगा है. कमीशन की यह राशि ताजपुर रोड स्थित मां वीणा एचपी पेट्रोल पंप के मैनेजर अरविंद कुमार मिश्रा से मांगी गयी है.
Advertisement
पुलिस केंद्र के प्रचारी ने पंप मैनेजर से कमीशन में मांगा एक लाख
समस्तीपुर : पुलिस केंद्र का परिवहन शाखा एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. इस बार प्रचारी परिवहन पदाधिकारी पर बिल भुगतान कराने के एवज में एक लाख रुपये का कमीशन मांगने का आरोप लगा है. कमीशन की यह राशि ताजपुर रोड स्थित मां वीणा एचपी पेट्रोल पंप के मैनेजर अरविंद कुमार मिश्रा […]
साथ ही साथ कमीशन की राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. पेट्रोल पंप के मैनेजर ने इसकी लिखित शिकायत एसपी से लेकर आइजी तक की है. पीड़ित मैनेजर ने पेट्रोल पंप पर कमीशन की राशि लेने पहुंचे परिवहन शाखा के दो जवानों का वीडियो भी तैयार किया है़ जिसमें कमीशन लेने पहुंचे परिवहन शाखा के सिपाही वीडियो बना रहे मैनेजर से उसकी मोबाइल छीनता हुआ नजर आ रहा है.
लेकिन जब उन जवानों को बोला जाता है कि सीसीटीवी में आपकी हरकत कैद हो रही है, तो वे जवान धीरे से पेट्रोल पंप से भाग खड़े होते हैं, पिछले दो दिनों से यह वीडियो पुलिसकर्मियों के बीच वायरल हो रहा है़ जो पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement