गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा वोटर हेल्पलाइन एप्प
समस्तीपुर : यदि आप लोकसभा चुनाव का परिणाम त्वरित गति से माइक्रो सेंकेंड में पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. इसके लिये अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाइये और अपने एंड्रॉयड सेट में वोटर हेल्पलाइन एप्प इंस्टॉल कर लीजिये. फिर देखिये लोकसभा चुनाव का सबसे पहले रिजल्ट.
बुधवार को समस्तीपुर कॉलेज के प्रांगण में इस पर चर्चा की गयी. डीएम दिवेश सेहरा ने सभी एआरओ को इसकी जानकारी देते हुए अपने विधानसभा का चुनाव परिणाम चुनाव आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करने के तरीके बताये. डीएम ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग मतदाताओं को त्वरित सूचना पहुंचाने के लिये यह उपाय किया है.
चुनाव आयोग के वेबसाइट पर ई-सुविधा का एक पोर्टल बनाया गया है. वहां भी रिजल्ट ट्रेंड जानने का विकल्प पहले से मौजूद है, लेकिन वोटर हेल्पलाइन एप्प पहली बार प्रयोग में आया है. जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति लोकसभा चुनाव का परिणाम एक सेंकेंड के छठे भाग में प्राप्त कर सकता है. इसमें अपना लोकसभा क्षेत्र अथवा अपने प्रदेश का रिजल्ट या फिर पूरे देश का रिजल्ट जो भी जानना चाहे, इस मोबाइल एप्प में देख सकता है. इसका विकल्प उस एप्प में मौजूद है. यह एप्प चुनाव आयोग के सर्वर से जुड़ा है.
इसलिये पलक झपकते ही आप मोबाइल स्क्रीन पर लोकसभा चुनाव का परिणाम देख सकते हैं. दरअसल चुनाव आयोग इस बार निर्वाची पदाधिकारी के अलावे सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को लॉग इन व पासवर्ड प्रदान किया है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने विधानसभा का परिणाम अपने लॉग इन से चुनाव आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के लॉग इन किये गये डाटा को निर्वाची पदाधिकारी अपने लॉग इन व पासवर्ड से मॉनीटर करते रहेंगे. अपलोड होते ही वोटर हेल्पलाइन एप्प पर स्वत: परिणाम दिखने लगेगा.