समस्तीपुर : ताजपुर रोड स्थित एटीएम में गुरुवार को एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर अपराधियों ने उसके एकाउंट से 74 हजार 5 सौ रुपये की निकासी कर ली. इस घटना की शिकायत महिला के भाई राकेश पाण्डेय ने नगर थाना पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक से की है़ घटना को लेकर राकेश पाण्डेय ने बताया कि उसकी बहन ताजपुर रोड में मछहट्टा के समीप स्थित एटीएम पर रुपये निकालने गयी थी.
जहां रुपये तो नहीं निकल पाया लेकिन उसका कार्ड मशीन में ही फंस गया था़ एटीएम में उसके पीछे खड़े युवक ने कार्ड निकालने में मदद की थी़ आशंका है कि इसी दौरान उसने कार्ड बदल दी.