वाणिज्य विभाग और आइआरसीटीसी की टीम ने किया संयुक्त जांच
Advertisement
पवन एक्स के पेंट्रीकार में मिली भारी गड़बड़ी, परोसा जा रहा कम सामान
वाणिज्य विभाग और आइआरसीटीसी की टीम ने किया संयुक्त जांच ओवरचार्जिंग की भी शिकायत समस्तीपुर : दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में शुक्रवार को जांच के दौरान भारी गड़बड़ी मिली. समस्तीपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग व आइआरसीटीसी की संयुक्त टीम ने समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन के पेंट्रीकार की […]
ओवरचार्जिंग की भी शिकायत
समस्तीपुर : दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में शुक्रवार को जांच के दौरान भारी गड़बड़ी मिली. समस्तीपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग व आइआरसीटीसी की संयुक्त टीम ने समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन के पेंट्रीकार की जांच की. इसमें यात्रियों को परोसे जाने वाले समान के वजन में गड़बड़ी पायी गयी.
ट्रेन में यात्रियों को परोसे जाने वाले चाय व कॉफी की कम मात्रा पायी गयी. जिस कप में इसे परोसा जाता है वह छोटा पाया गया. इसके साथ ही पेंट्रीकार कर्मचारियों की ओर से फूड आइटम ले जाने वाले कैरट में कीमत अंकित नहीं होने का मामला भी पाया गया.
टीम में आइआरसीटीसी की ओर से स्थानीय प्रबंधक प्रमोद कुमार, वाणिज्य विभाग की ओर से केटरिंग इंस्पेक्टर चंद्रभूषण व सुमन कुमार शामिल थे. टीम के सदस्यों को पेंट्रीकार में गंदगी भी मिली. जिसे देखकर संचालक को सख्त हिदायत दी गयी. जब कर्मचारियों के मेडिकल रिपोर्ट की मांग जांच अधिकारियों ने की तो पेंट्रीकार में कुल कर्मियों में से आधे से अधिक कर्मचारियों का मेडिकल रिपोर्ट दिखाने में संचालक विफल रहे. अनियमितता इस कदर थी की कई कर्मचारियों की आइडी कार्ड भी टीम को नहीं मिला.
जिस पर अधिकारियों ने संचालक को इस बाबत रिपोर्ट तलब की गयी. सबसे अधिक अनियमितता यात्रियों को फास्ट फूड के साथ परोसे जाने वाले चटनी के पैकेट में मिली. यह तय मानक से काफी छोटा पाया गया. जबकि इसकी कंपनी का अता पता भी नहीं था. ट्रेन के साथ आइआरसीटीसी के रनिंग स्टाफ ने जांच टीम को बताया कि कई यात्रियों से ओवरचार्जिंग की शिकायत भी मिली है.
पीएलएम के मानकों का पालन भी पेंट्रीकार में नहीं किया जा रहा था. बताते चलें कि समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन के आगमन के साथ ही यह जांच शुरू कर दी गयी. जो कि आधा घंटे तक चली. इस अवसर पर आइआरसीटीसी के स्थानीय कर्मचारी ललित कुमार, संजीत कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement