19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में दो की गयी जान

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत कल्याणपुर : अलौला गांव में मिट्टी भरने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गांव के ललन यादव के ट्रैक्टर से मिट्टी भराई का काम हो रहा था. इस क्रम में गांव के रघुवर […]

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत

कल्याणपुर : अलौला गांव में मिट्टी भरने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गांव के ललन यादव के ट्रैक्टर से मिट्टी भराई का काम हो रहा था. इस क्रम में गांव के रघुवर राम का पुत्र चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता राजमिस्त्री का कार्य करते हैं.
उन्हें दो बेटे व तीन बेटियां है. मृतक की मां का रो रो कर कर बुरा हाल है. ट्रैक्टर मालिक ललन यादव ने बताया कि चौर में मिट्टी का कार्य किया जा रहा था, जिसमें पांच-छह ट्रैक्टर चल रहे थे. अब किस ट्रैक्टर से ठोकर लगी, मुझे मालूम नहीं. थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि मामले मे आवेदन नहीं मिला है. मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
ट्रैक्टर की ठोकर से घायल बच्ची की मौत : मोतिहारी. हरसिद्धि थाने के बैरियाडीह मसान माई स्थान के पास ट्रैक्टर की ठोकर घायल संध्या कुमारी (7) की मौत हो गयी. वह सदर अस्पताल में भर्ती थी. वह गजेंद्र चौधरी की पुत्री थी. नगर पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. बताया जाता है कि संध्या तीन मई को मसान माई स्थान के पास खेल रही थी. इस दौरान ट्रैक्टर ने उसे कूचल दिया था. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें