समस्तीपुर : जिले में पेयजल की समस्या गंभीर बनती जा रही है़ चापाकल ठप हो चुके हैं. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है़ पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग को लेकर लोगों ने सड़क पर उतरना शुरू कर दिया है. रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा में सड़क जाम करने के बाद […]
समस्तीपुर : जिले में पेयजल की समस्या गंभीर बनती जा रही है़ चापाकल ठप हो चुके हैं. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है़ पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग को लेकर लोगों ने सड़क पर उतरना शुरू कर दिया है.
रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा में सड़क जाम करने के बाद सोमवार की सुबह मुफस्सिल थाने के ही धुरलख पंचायत के लोग पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतर आये़ खासकर वार्ड संख्या 11, 12 एवं 13 की दर्जनों महिलाएं, पुरूष एवं बच्चे हाथों में डोल-बाल्टी लेकर भूईधारा पंचवटी चौक पर उतर गये़ लोगों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया़ आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर घंटों सड़क को अवरुद्ध रखा.
सड़क जाम कर रहे पंकज कुमार दास, अमरजीत कुमार, राजीव कुमार, मो़ नाज बाबू, अजीत कुमार, रवि कुमार शर्मा, अब्दूल रब, रजिया देवी, भुल्ली देवी, सुकमनी देवी, जय प्रकाश दास आदि का कहना था कि धुरलख पंचायत के लगभग सभी वार्डों में नलजल योजना का पानी उपलब्ध हो चुका है.
सिर्फ 11, 12 एवं 13 वार्ड में ही इस योजना के तहत लोगों को नलजल योजना के तहत पानी की व्यवस्था नहीं की गयी है़ इन तीनों वार्ड में रहने वाले 12 सौ से अधिक परिवार पानी के लिए त्रस्त हैं लेकिन न तो जिला प्रशासन और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहल पर लोग शांत हुए और सड़क पर आवागमन सुचारू हो सका.