Advertisement
बिहार : एसबीआई की एटीएम नहीं उगलेंगी बड़े नोट, मिलेंगे सिर्फ 500 और 200 के ही नोट
आरबीआई के निर्देश पर दो हजार के नोट का कॉन्फिग्रेशन हटा समस्तीपुर : आरबीआई ने बैंकों की एटीएम के लिए लिए बड़े नोटों की सप्लाई धीरे-धीरे कम कर दी है. बड़े नोट संभवत: सिर्फ बैंकों से ही मिलेंगे, जबकि इसकी शुरुआत एसबीआई की एटीएम से हो गयी है. एसबीआई की सभी एटीएम से बड़े नोट […]
आरबीआई के निर्देश पर दो हजार के नोट का कॉन्फिग्रेशन हटा
समस्तीपुर : आरबीआई ने बैंकों की एटीएम के लिए लिए बड़े नोटों की सप्लाई धीरे-धीरे कम कर दी है. बड़े नोट संभवत: सिर्फ बैंकों से ही मिलेंगे, जबकि इसकी शुरुआत एसबीआई की एटीएम से हो गयी है. एसबीआई की सभी एटीएम से बड़े नोट यानी 2000 के नोट का कॉन्फिग्रेशन हटाया जा रहा है. शहर में एसबीआई की 13 एटीएम हैं. इसमें से सभी एटीएम से इसे हटा दिया गया है. यही कारण है कि अब एसबीआई की एटीएम से सिर्फ 200 के ही नोट निकल रहे हैं. जल्द ही कॉन्फिग्रेशन हटाने की प्रक्रिया जिले की सभी एटीएम में पूरी की जायेगी.
जल्द होगी एटीएम खाली
छोटे की संख्या ज्यादा होने के कारण एटीएम में ज्यादा रुपये नहीं भरा पायेंगे. ऐसे में एटीएम में 80 लाख की क्षमता है, तो उसमें 200 के जितने नोट अटेंगे उतने ही रखे जायेंगे. इस कारण एटीएम में क्षमता से कम रुपये रहेंगे. उनके खाली होने का सिलसिला जारी रहेगा. एसबीआई के वरीय प्रबंधक अमित रंजन ने बताया कि शहर में एसबीआई की 13 एटीएम हैं. इसमें से बड़े नोट के कॉन्फिग्रेशन निकाल दिया गया है. एटीएम से 500, 100 और 200 के नोट ही निकलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement