दलसिंहसराय : दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर रोड में थाने के सरदारगंज चौक के पास 14 दिसंबर 17 की देर शाम आनंद ट्रेडर्स नामक किराना दुकान में हुई लूटपाट में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर बेगूसराय जिले के चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से घटनाओं में प्रयुक्त दो बाइक, एक लैपटॉप व दो मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. थाने पर गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने इस लूटकांड के अलावे जिले के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अपराधियों ने कई लूटकांडों का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक विधि से अनुसंधान के बाद पुलिस को कामयाबी मिली है.
Advertisement
चार अपराधी गिरफ्तार मिली कामयाबी. आनंद ट्रेडर्स लूट मामले का हुआ खुलासा
दलसिंहसराय : दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर रोड में थाने के सरदारगंज चौक के पास 14 दिसंबर 17 की देर शाम आनंद ट्रेडर्स नामक किराना दुकान में हुई लूटपाट में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर बेगूसराय जिले के चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से घटनाओं […]
दलसिंहसराय थानाध्यक्ष सह पुनि नरेश पासवान, उजियारपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, दलसिंहसराय के एसआइ सुनील कुमार सिंह व उजियारपुर के एएसआइ अलखनारायण तिवारी की गठित पुलिस टीम ने छापेमारी कर
कांडों का उद्भेदन करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार चारों अपराधी बेगूसराय जिले के हैं. इनमें तेघड़ा थाने के मधुरापुर बिचला टोल के कारी सिंह का पुत्र गोलू कुमार, मधुरापुर पुरवारी टोल के स्व़ उद्गार सिंह का पुत्र भुट्टू सिंह, मधुरापुर दक्षिणबाड़ी टोल के स्व़ रामबलम सिंह का पुत्र दुखा सिंह उर्फ धीरज सिंह व तेघड़ा थाने के बरौनी गांव के पप्पू सिंह का पुत्र कुणाल कुमार 28 वर्ष शामिल हैं. उनके पास से एक एएसयूएस लैपटॉप, हार्ड डिस्क, पल्सर व पैशन प्रो बाइक बरामद किये गये हैं. पैशन प्रो बाइक तेघड़ा थाने से संबंधित होने की वजह से उसे तेघड़ा थाने को सौंपा दिया गया है. वहीं काले रंग की पल्सर बाइक उजियारपुर थाने के कांड संख्या 22/17 से संबंधित है. एसपी ने बताया कि अपराधियों ने विद्यापतिनगर व मुसरीघरारी में हुई बाइक लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
उन्होंने बताया कि इन मामलों के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा़ थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि ट्रेन में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या व लूट मामले में धराये तेघरा के मधुरापुर के रमण
कुमार को जीआरपी समस्तीपुर के हवाले कर दिया गया है. वहीं विशेष अभियान में तेघड़ा विजय सिंह व बरहिया थाने के मंटुन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया, जो संबंधित थाने की पुलिस को सौंपा गया है.
अपराधियों के पास से तीन बाइक समेत एक लैपटॉप व तीन मोबाइल बरामद
दलसिंहसराय, उजियारपुर, विद्यापतिनगर व मुसरीघरारी में कई लूटकांडों में स्वीकारी संलिप्तता
14 दिसंबर की देर शाम अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर की थी दुकान में लूटपाट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement