10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता के बाद नप कर्मियों की हड़ताल टूटी

आगे से इस तरह की घटना नप कर्मियों के साथ नहीं होगी नप अध्यक्ष ने दिया आश्वासन समस्तीपुर : मंगलवार से जारी नप कर्मियों की हड़ताल बुधवार को वार्ता के बाद टूट गयी. संघ सदस्यों के साथ हुई वार्ता में कई बातों पर सहमती बनी, तो कई मुद्दों पर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी ही […]

आगे से इस तरह की घटना नप कर्मियों के साथ नहीं होगी नप अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

समस्तीपुर : मंगलवार से जारी नप कर्मियों की हड़ताल बुधवार को वार्ता के बाद टूट गयी. संघ सदस्यों के साथ हुई वार्ता में कई बातों पर सहमती बनी, तो कई मुद्दों पर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी ही रही. हड़ताल समाप्त कराने के लिए बुधवार को नप के अध्यक्ष कार्यालय प्रकोष्ठ में कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में नप कर्मियों ने पहले अपनी मांगों के साथ अपनी समस्याओं को भी रखा. इस पर नगर सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता, उप सभापति शारिक रहमान लवली, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सह पार्षद राहुल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने कर्मियों से बात की और कहा पुलिस अनुसंधान कर रही है.
इसमें नप प्रशासन भी सहयोग भी कर रही है. जल्द ही सभी पार्षदों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया जायेगा, ताकि आगे से इस तरह की घटना नप कर्मियों के साथ नहीं हो.
बता दें कि लोकल बॉडीज इंप्लाइज एसोसिएशन के संबद्ध नप के कर्मचारी वार्ड 23 के पार्षद के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार से नाराज व पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण 17 अप्रैल से हड़ताल पर चले गये थे. मौके पर संघ के सचिव गणेश कुमार ठाकुर, दिलीप राम, मो अलीशेर, अशोक कुमार गुप्ता, आलोक कुमार, रतन कुमार समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे. गुरुवार को शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई के अलावा नगर परिषद में होने वाले कार्य भी प्रारंभ हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें