21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 212 गांव बैंक शाखा विहीन

समस्तीपुर : सूबे में जहां कैशलेश बैंकिंग व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जिले में ऐसे 212 गांव आज भी हैं जहां किसी भी बैंक की शाखा तक नहीं खुल पायी है. भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर जिले में सर्वे कराया गया. जिससे यह बात सामने […]

समस्तीपुर : सूबे में जहां कैशलेश बैंकिंग व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जिले में ऐसे 212 गांव आज भी हैं जहां किसी भी बैंक की शाखा तक नहीं खुल पायी है. भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर जिले में सर्वे कराया गया. जिससे यह बात सामने आयी है. इसमें जिले के बैंक व आबादी के अनुसार इसकी शाखा का आकड़ा खंगाला गया. यह आंकड़ा वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानकर पांच हजार से अधिक आबादी वाले राजस्व ग्राम को शामिल करते हुये तैयार किया गया. अग्रणी बैंक कार्यालय ने जो सर्वे रिपोर्ट तैयार की उसमें इन गांव में बैंकों की शाखा उपलब्ध नहीं होने की जानकारी प्रशासन को दी गयी है.

नयी शाखा खोलने के लिए तैयार नहीं हैं बैंक
बैंक शाखा से रहित गांवों में नयी शाखा खोलने के लिये प्रस्ताव तो तैयार किये गये. मगर इसमें बैंकों ने कोई रुची नहीं दिखाई. कुछेक बैंक को छोड़कर अधिकांश ने ग्रामीण क्षेत्रों में शाखा खोलने से अपने हाथ खड़े कर दिये. बैंकों का कहना था कि इन क्षेत्रों से राजस्व की समस्या व इसके संचालन में परेशानी आने के कारण शाखा नहीं खोली जा सकती है. बैंकों के आगे लाचार होकर अब यहां ग्राहक सेवा केंद्र व बिजनेस कॉरस्पेंडेंट के माध्यम से ही बैंकिंग सुविधा आम लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.
बोले एलडीएम : जिला अग्रणी बैंक के एलडीएम आरके चौधरी का कहना है कि ग्रामीण लोगों तक बैंकों की उपस्थिति नहीं होना एक बड़ी समस्या है. मगर अधिकांश बैंक अपने अपने कारणों का हवाला देकर नयी शाखा खोलने से कतरा रहे हैं.
नयी शाखा खोलने से बैंकों ने खड़े किये हाथ
ग्राहक सेवा केंद्र व बिजनेस कॉरस्पेंडट के तहत होगी वैकल्पिक व्यवस्था
प्रखंड बैंकविहीन गांव
कल्याणपुर 16
वारिसनगर 18
समस्तीपुर 10
पूसा 6
ताजपुर 9
मोरवा 10
सरायरंजन 14
पटोरी 9
मोहनपुर 6
मोहउद्दीनगर 11
विद्यापतिनगर 7
दलसिंहसराय 9
उजियारपुर 13
विभूतिपुर 21
रोसड़ा 11
शिवाजीनगर 10
सिंघिया 10
हसनपुर 8
बिथान 8
खानपुर 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें