समस्तीपुर : नगर परिषद के नप अध्यक्ष के कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को सैरातों की बंदोबस्ती हुई. नप के अधीन दो सैरातों की बंदोबस्ती के लिए डाक बोली गयी. नप अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता, इओ देवेंद्र सुमन, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, पार्षद आनंद भूषण, सुनील कुमार,राहुल कुमार व नप के कर्मियों की देखरेख में सैरातों की बोली लगायी गयी. गुदरी बाजार समेत कई सैरातों की बंदोबस्ती तय की गयी थी. कर्पूरी बस स्टैंड व मगरदही घाट दुर्गापूजा मेला के लिए आवेदक नहीं पहुंचे.
नियमानुसार आवेदक नहीं होने के कारण अगली तिथि में पुन: की जायेगी. अन्य सैरातों की न्यूनतम रेट के आधार डाक खोली गयी. इसके बाद अधिकतम बोली लगाने वाले के नाम सैरातों की बंदोबस्ती की गयी. बताते चलें कि गुदरी बाजार के लिए तीन आवेदन मिले थे. अधिकतम बोली लगानेवाले के नाम से सैरातों की बंदोबस्ती की गयी. उमाशंकर प्रसाद के द्वारा 4,90,101 रुपये की अधिकतम बोली लगायी गयी. वहीं होर्डिंग के लिए दो आवेदन मिले थे.
शैलेंद्र कुमार सिंह ने 5,51,000 रुपये की अधिकतम बोली लगायी. वहीं किलखाना के लिए आज बंदोबस्ती होने की उम्मीद है. इओ ने बताया कि शांति के माहौल में सैरातों की बंदोबस्ती की गयी. तय नियम के अनुसार राशि जमा करने का आदेश दिया गया है. मौके पर प्रधान लेखापाल अशोक गुप्ता, सफाई प्रभारी प्रेम शंकर, आलोक कुमार आदि थे.