21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैता उत्तरी में चार घर जल कर खाक

उजियारपुर : प्रखंड के चैता उत्तरी पंचायत के वार्ड नौ में रविवार की देर रात अचानक लगी आग में चार घर जलकर राख हो गये. पीड़ितों में बलिराम पांडेय, मनोज पांडेय, अशोक पांडेय व रामनरेश पांडेय शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि रविवार की देर रात जब घर के लोग गहरी […]

उजियारपुर : प्रखंड के चैता उत्तरी पंचायत के वार्ड नौ में रविवार की देर रात अचानक लगी आग में चार घर जलकर राख हो गये. पीड़ितों में बलिराम पांडेय, मनोज पांडेय, अशोक पांडेय व रामनरेश पांडेय शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि रविवार की देर रात जब घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे उसी दौरान अचानक घर में आग लग गयी.

इस घटना में पीड़ितों के लाखों रुपये मूल्य के बर्तन, कपड़े, अनाज, भूसा जलकर राख हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की भयावहता इतनी तेज थी कि पीड़ितों के शरीर पर पहने कपड़े के सिवा घर के लोग कुछ भी बचा नहीं सके. बताते हैं कि देर रात महिषी गांव स्थित दुर्गा पूजा के अवसर पर ग्रामीण नाच देखने जा रहे थे. इसी दरमियान घर से उठते धुएं एवं आग की लौ को देख कर राहगीरों ने हल्ला किया. इसे सुनकर आस पड़ोस के लोगों समेत घरवालों की नींद खुली, तो आनन-फानन में अपने प्रयास से आग बुझाने लगे. इसी बीच ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी को सूचना दी.

सूचना पर दलसिंहसराय, समस्तीपुर एवं उजियारपुर से आये फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया. सभी पीड़ितों का घर फूस का बताया जाता है. मुखिया मुकेश पांडेय ने बताया कि सोमवार को भी रात की चिनगारी भूसे के ढेर में सुलगते देखी गयी थी. इसे लोगों ने अपने स्तर से बुझाकर आग पर काबू पा लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें