समस्तीपुर : दिसंबर आने के साथ मौसम का मिजाज ठंड होने लगा है. अगले दो दिनों में घना कुहासा छायेगा व हवा की रफ्तार भी तेज रहेगी. ग्रामीण कृषि मौसम केंद्र व डाॅ राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय की ओर से 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक मौसम पूर्वानुमान में इस दौरान हवा की रफ्तार पांच से सात किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद जतायी गयी है.
इस अवधि में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान के यथावत रहने के साथ इसके 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इसके बाद पछिया हवा चलेगी. किसानों के लिए समसमायिक सुझाव जारी करते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने सिंचित व सामान्य समय पर गेहूं की बुआई 10 दिसंबर तक संपन्न कर लेने को कहा है. रबी मक्का की बुआई अतिशीघ्र सम्पन्न करने की बात कही गयी है.