14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरजिला गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर : जिले के बंगरा थाना क्षेत्र में अबाबक्करपुर राजधानी रोड से रविवार की रात पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अंतरजिला गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों अपराधी थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्टल व आठ […]

समस्तीपुर : जिले के बंगरा थाना क्षेत्र में अबाबक्करपुर राजधानी रोड से रविवार की रात पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अंतरजिला गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों अपराधी थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्टल व आठ कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया है.

दोनों की पहचान वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के आजमपुर निवासी गुड्डू कुमार और रघुवीर राम के रूप में की गयी है. पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर मुजफफरपुर, वैशाली व समस्तीपुर के विभिन्न थानों में लूट व हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि रविवार की रात घटनास्थल के पास कुछ अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली थी.

इसके बाद सदर डीएसपी

दिलीप हत्याकांड का खुलासा – 03
अंतरजिला गिरोह के
मो. तनवीर अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, उसके कई साथी पुलिस को देख कर अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल हो गये. पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने छह अक्तूबर को बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया में हुई किराना व्यवसायी के हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. छापेमारी में बंगरा थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें