13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब लौटनेवालों की ट्रेनों में होने लगी भीड़, रेल प्रशासन मुस्तैद

समस्तीपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ के संपन्न होने के साथ ही लोगों के परदेश वापस लौटने का सिलिसला शुक्र वार से शुरू हो गया है. नतीजन सभी ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. समस्तीपुर व सोनपुर रेलमंडल की ओर से चलायी जा रह स्पेशल ट्रेनों से लोगों को काफी राहत मिल रही है. […]

समस्तीपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ के संपन्न होने के साथ ही लोगों के परदेश वापस लौटने का सिलिसला शुक्र वार से शुरू हो गया है. नतीजन सभी ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. समस्तीपुर व सोनपुर रेलमंडल की ओर से चलायी जा रह स्पेशल ट्रेनों से लोगों को काफी राहत मिल रही है. साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए भी रेल प्रशासन मुस्तैद है.

शुक्रवार को रिजर्वेशन काउंटर पर तत्काल टिकट के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इनमें से कुछ ही लोगों को टिकट नसीब हुई. डीआरएम रविंद्र कुमार जैन ने बताया कि यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. इन ट्रेनों से परदेश वापसी में यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. सीनियर डीसीएम समस्तीपुर बीरेंद्र कुमार व सोनपुर दिलीप कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों में बर्थ खाली है. इन ट्रेनों में सीट आरिक्षत कराकर यात्री आसानी से परदेश लौट सकते हैं. इस बार स्पेशल ट्रेनों को भी ससमय चलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
28 अक्तूबर की स्पेशल ट्रेनें
04403 बरौनी से नई दिल्ली, 03044 रक्सौल से आसनसोल, 02792 बरौनी से सिकंदराबाद, 05228 मुजफ्फरपुर से हावड़ा, 05553 जनसाधारण सहरसा से अंबाला, 05571 सहरसा से आनंद विहार, 05575 दरभंगा से आनंद विहार, 04035 दरभंगा से नयी दिल्ली.
30 अक्तूबर की स्पेशल ट्रेनें
04010 जयनगर से आनंद विहार, 04423 सहरसा से आनंद विहार, 05549 जनसाधारण दरभंगा से अंबाला, 05573 सहरसा से आनंद विहार, 05577 दरभंगा से आनंद विहार.
31 अक्तूबर की स्पेशल ट्रेनें
04405 दरभंगा से दिल्ली, 07008 दरभंगा से सिकंदराबाद, 05538 सहरसा से कोलकाता, 05553 जनसाधारण सहरसा से अंबाला, 04035 दरभंगा से नई दिल्ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें