समस्तीपुर : ताजपुर प्रकरण पर भाकपा माले के जिला बंद का आंशिक असर दिखा. दुकान खुली हुई थी, वहीं सड़कों पर वाहनों का आना-जाना आम दिनों के भांति ही जारी था. इससे पहले सुबह सबेरे भाकपा माले के कार्यकर्ताओं का जत्था शहर के ओवरब्रिज चौक पर पहुंचे. जहां यातायात व्यवस्था बाधित कर आंदोलनकारियों ने जाम लगा दिया.
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं. मौके पर प्रतिवाद सभा आयोजित की गयी. उसे संबोधित करते हुए भाकपा माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य सह अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि ताजपुर समेत पूरे समस्तीपुर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है.
सूबे की नीतीश कुमार की सरकार पटरी से उतर गयी है. अपराधियों को मिलता संरक्षण व प्रतिरोध में उतरी जनता पर पुलिसिया गोली कांड कर्पूरी ठाकुर की धरती पर काला धब्बा लगा दिया. उन्होंने ताजपुर की जनता के संघर्ष को सलाम करते हुए उन्होंने जनार्दन ठाकुर व जितेंद्र मालाकार को श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने हत्यारे अपराधियों की एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तारी व निर्दोष लोगों के नाम को एफआइआर से हटाने की मांग की. इससे पहले जिला कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए ओवरब्रिज चौराहा पहुंचा. कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. मौके पर जमालुउद्दीन, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीवछ पासवान, राजू राय, अर्जुन राय, रामनंदन पासवान, रामसेवक साह, फुलेंद्र प्रसाद सिंह, रूपा देवी, राम कुमार, विमल पासवान, वंदना सिंह, प्रमीला राय, उपेंद्र राय, शिव कुमारी देवी, बौए लाल साह, आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.
साधा निशाना, नीतीश सरकार पटरी से उतरी
आंदोलनकारियों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
हत्यारे को एक सप्ताह में गिरफ्तार करने की मांग