10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोड बढ़ते ही ट्रिप होने लगती टाउन थ्री की बिजली

समस्तीपुर : मोहनपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े टाउन थ्री के उपभोक्ता इन दिनों शाम होते ही बिजली के लिए तरसने लगते है. कुछ ऐसा ही शुक्रवार की देर शाम भी हुआ. पहले इनकम टैक्स ऑफिस के समीप तार टूट कर गिरने के कारण करीब घंटे भर बिजली गुल रही. फिर बिजली दी गयी तो […]

समस्तीपुर : मोहनपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े टाउन थ्री के उपभोक्ता इन दिनों शाम होते ही बिजली के लिए तरसने लगते है. कुछ ऐसा ही शुक्रवार की देर शाम भी हुआ. पहले इनकम टैक्स ऑफिस के समीप तार टूट कर गिरने के कारण करीब घंटे भर बिजली गुल रही. फिर बिजली दी गयी तो लोड बढ़ने के कारण उक्त फीडर में ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो गयी.

आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बिजली नहीं मिलने से संबंधित कारणों की जानकारी मोहनपुर पावर सब स्टेशन से प्राप्त की तो अत्यधिक लोड़ होने की बात कह आपरेटर ने पल्ला झाड़ लिया. उपभोक्ताओं का कहना है कि आये दिन बिजली आती है फिर चंद मिनटों में कट जाती है. जानकारी के मुताबिक टाउन थ्री में करीब 53 आपूर्ति ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं. इन पर करीब तीन हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों का लोड है. वही विगत कई दिनों से अत्यधिक गर्मी के कारण बिजली की खपत भी इस फीडर में बढ़ी है.
मोहनपुर पावर सब स्टेशन में लगे 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर के माध्यम से जब लोड दिया जाता है तो ब्रेकर की कैपेसिटी कम होने के कारण ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो जाती है. शुक्रवार की देर शाम 300 एम्पीयर के आस-पास लोड पहुंच गया. आपरेटर की मानें तो 320 एम्पीयर होते ही आपूर्ति स्वत: बंद हो जाती है. आपूर्ति बंद नहीं होगी तो पावर ट्रांसफार्मर के जलने का खतरा बना रहता है. ट्रिपिंग की समस्या को दूर कर बिजली देने के लिए लोड घटाया जाता है. इसके लिए फीडर के करीब आधा दर्जन आपूर्ति ट्रांसफार्मरों को बंद किया जाता है. शुक्रवार की देर शाम ऐसा भी किया गया लेकिन बात नहीं बनी. अंतत: करीब 11 बजे रात्रि में बिजली दी गयी तब उपभोक्ताओं ने चैन की सांस ली.
33 केवीए फिर हुआ ब्रेक डाउन
जितवारपुर पावर सब स्टेशन की बिजली एक बार फिर ब्रेक डाउन के कारण गुल रही. इस कारण से पीएसएस से जुडे टाउन वन,सारी,पेपर मिल व देसुआ फीडर की बिजली करीब चार घंटे गायब रही.
जानकारी के मुताबिक 33 केवीए तार में अचानक फाल्ट आने की वजह से ब्रेक डाउन की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. विगत कई माह से आये दिन 33 केवीए तार फाॅल्ट के कारण ब्रेक डाउन में चला जा रहा है लेकिन समस्या से निजात दिलाने की पहल विद्युत कंपनी के द्वारा नहीं किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें