विधानसभा चुनाव की तैयारी लेकर जदयू की बैठक आयोजित पतरघट. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में जदयू की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार साह एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने किया. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अतिथि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो अब्बू बक्कर, विधानसभा प्रभारी हाजी अब्दुल सत्तार, जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, प्रमंडलीय प्रभारी अशोक बादल को शाॅल ओढ़ाकर माला पहनाते स्वागत किया. बैठक में मतदाता सूची, बूथ कमेटी, पंचायत कार्यकारिणी, बूथ पर सामाजिक समीकरण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि पार्टी के निर्देश के आलोक में यह प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी है. जिसमें प्रत्येक बूथ पर दस-दस सक्रिय सदस्य का गठन कर सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया. जिसका उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों को घर-घर पहुंचाना है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो अब्बू बक्कर ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर पार्टी के लिए समर्पित एवं निष्ठावान साथियों का चयन करें. जो कार्यकर्ता संयम बनाकर पार्टी कार्यक्रमों में पूरी तन्मयता से काम करें. विधानसभा प्रभारी हाजी अब्दुल सत्तार ने कहा कि अब बूथ कमेटी बनाना है. हमलोगों को सशक्त बूथ कमेटी बनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने विभिन्न पंचायत के पंचायत अध्यक्ष सहित मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत काम करना है. बैठक में चंद्रकिशोर यादव, नीलम देवी, इंद्र कुमार झा, सुभाष मिश्र, घनश्याम झा, राजेंद्र विश्वास, दीपनारायण यादव, राकेश कुमार, नवीन कुमार बबलू, राज कुमार मेहता, सुभाष सिंह, अजय सिंह, प्रताप नारायण सिंह, दिनेश रजक, रामकृष्ण यादव, तेजो मंडल, दिनेश यादव, मुकेश सिंह, मस्ताना मंडल, मुकेश कुमार, अरूण साह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. फोटो – सहरसा 20 – बैठक में मौजूद जदयू सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है