सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा वार्ड संख्या 04 निवासी वाल्मिकी कुमार, पिता पवन यादव ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के लापता होने को लेकर थाना को आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि उनकी पत्नी गुंजन कुमारी (21 वर्ष) अपने दोनों बच्चों आरव कुमार (5 वर्ष) और अमृत राज (3 वर्ष) के साथ गत 28 अगस्त को सिमरी बख्तियारपुर बाजार में बच्चों के कपड़े खरीदने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटी. वाल्मिकी ने बताया कि जब उन्होंने पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला. जिसके बाद वे और परिवारजन खोजबीन करने लगे. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि उनकी पत्नी व बच्चों को दुलारचंद कुमार, पिता कारी यादव, थाना सौरबाजार बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. महिला के पति का कहना है कि जब उन्होंने दुलारचंद कुमार से उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसने साफ-साफ कहा कि तुम्हारी पत्नी और बच्चा मेरे पास है. मेरा जो मन होगा, वही करूंगा. तुम्हें जो करना है करो.पीड़ित पति ने गंभीर आशंका जताई है कि उक्त व्यक्ति उनकी पत्नी और बच्चों के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है. उन्होंने थाना अध्यक्ष से पत्नी और बच्चों को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है. ……………………………………………………………………………. पुरुष मित्र के साथ मिलकर पत्नी ने पति के साथ की मारपीट, पति ने थाना में दिया आवेदन सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी वार्ड नंबर 37/25 निवासी चंदर शर्मा के पुत्र दीप नारायण कुमार ने अपनी पत्नी की दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध रखने एवं विरोध करने पर मारपीट करने, लूटपाट मचाने और जान से मार की धमकी देने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2016 में हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा बायपास रोड निवासी दशरथ शर्मा की पुत्री रानी प्रिया से हुई थी. जबकि उनकी पत्नी के पिता, माता और भाई नहीं हैं. बावजूद वह शादी के बाद भी अधिकतर अपने मायके में ही रहती है. बीते दिन जब वे अपनी पत्नी से मिलने पहुंचे तो देखा कि जिले के बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के पहलगाम गांव निवासी राज किशोर यादव जो वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार में किराए के मकान में रहता है. उसके साथ बिस्तर पर हमबिस्तर थी. उन्हें अचानक घर में देख दोनों उठकर भागने लगे. जिसका विरोध करने पर उनकी पत्नी और उसके पुरुष मित्र ने मिलकर उनके साथ लूटपाट मचाया और जान से मार देने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. …………………………………………………………………………. जमीन विवाद में मारपीट कर किया घायल, दिया आवेदन सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव वार्ड नंबर 3 निवासी देबू यादव के पुत्र अखिलेश कुमार ने अपने ही ग्रामीण के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, लूटपाट मचाने और जान से मारने की धमकी देने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनका जमीन विवाद गांव के ही उमेश यादव, रूपेश यादव, मनीष यादव, नीतीश यादव सहित अन्य के साथ है. ऐसे में वे लोग मजमा बनाकर अचानक उनके घर पर पहुंचे और गेट को तोड़कर घर में घुस गये. उसके बाद गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर लूटपाट मचाया और जान से मार देने की धमकी दी. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

