34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बकरी चराने से रोका तो की मारपीट

बकरी चराने से रोका तो की मारपीट

Audio Book

ऑडियो सुनें

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथ पट्टी बलुआहा टोला वार्ड नंबर 3 में बकरी द्वारा खेत में गेहूं का फसल खाने का विरोध करने पर आरोपित द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने व लूटपाट का मामला सामने आया है. पीडित संगीता देवी पति रामदेव यादव ने बताया कि खेत में बकरी गेहूं का फसल खा रही थी. मेरी बेटी अंजनी कुमारी द्वारा विरोध करने पर आरोपित कंचन देवी, मूर्ति देवी, राजकुमार यादव व पप्पू यादव घर में घुसकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया व गले से चांदी का चेन सोने का चकती व छत ढलाई के लिए रखे दो लाख रुपया ट्रंक का ताला तोड़ कर निकाल लिया. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. …………………………………………………………………………………….. जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल वार्ड नंबर 21 में जमीन के विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गयी. जिसमें दोनों पक्ष के लोग जख्मी हो गये. दोनों पक्षों ने सदर थाना में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. डुमरैल निवासी सिकंदर यादव ने बताया कि गुरुवार को घर का काम करने के दौरान विजेन्द्र यादव, संजय यादव व पाब्लो देवी ने घर का काम करवा रहे मुकेश यादव के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के संजय यादव ने बताया कि सिकंदर यादव, छोटे लाल यादव, सुरो यादव, मनीष यादव, मुकेश यादव, जय कृष्ण यादव, दिलखुश यादव, पंकज यादव, अंगज यादव ने घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट की व बचाने आये मेरी मां व पिता के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पीडित संजय यादव ने बताया कि आरोपित द्वारा मेरे जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है. खाली करने के लिए कहने पर आरोपितों ने मारपीट की है. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. …………………………………………………………………………………………. एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से छिनतई मामले में तीन हिरासत सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के मेनहा गांव के समीप एक फाइनेंस कर्मी से तीस हजार नगदी छीनतई का मामले में पुलिस ने तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि गुरुवार को एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी पांडव कुमार कलेक्शन लेकर सहरसा जा रहा था. उसी समय एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घेर लिया और डिक्की में रखे तीस हजार रूपये नगदी छीन ली. कंपनी के कर्मी द्वारा मामले की जानकारी बिहरा पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू की. …………………………………………………………………………………. पटोरी से भगाई गयी लड़की बरामद सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गांव से 18 मार्च को भगाई गयी लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि बरामद लड़की को न्यायालय में पेश किया जायेगा और परिजन के सुपुर्द कर दिया जायेगा. ………………………………………………………………………………. प्रतिमा स्थापना को लेकर मंगलकार्य का हुआ शुभारंभ कहरा. आगामी 6 अप्रैल रामनवमी के अवसर पर चैनपुर मंगलधाम हनुमान मंदिर में हनुमान की प्रतिमा स्थापना को लेकर शुक्रवार सुबह कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. वहीं शाम हनुमान की प्रतिमा का गांव भ्रमण कराया गया. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि शनिवार को मंदिर में दिन भर हवन-यज्ञ के साथ साथ भजन कीर्तन किया जायेगा. उसके बाद रविवार को रामनवमी के शुभ मुहूर्त में हनुमान की प्रतिमा को स्थापित कर मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की शुरुआत कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel