बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन सलखुआ. प्रखंड अंतर्गत कोसी तटबंध के अंदर स्थित साम्हारखुर्द गांव में बिजली की समस्या को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ग्राम पंचायत के मुखिया, ग्राम कचहरी के सरपंच व वार्ड सदस्य ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सहायक विद्युत अभियंता, सिमरी बख्तियारपुर को आवेदन सौंप समस्या के समाधान की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि यदि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे. ग्रामीणों का कहना है कि 24 घंटे में मुश्किल से 6-7 घंटे ही बिजली मिलती है, वह भी अनियमित. इस माह 10-15 दिन तक बिजली पूरी तरह से गायब रही. कई बार तो सप्ताह भर तक बिजली नहीं आने से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है. प्रदर्शन में समाजसेवी व मुखिया प्रतिनिधि दारा सिंह, प्रदीप सिंह, बालकृष्ण कुमार, रोहित कुमार, रूपेश कुमार, अखिलेश सिंह, योगेंद्र सिंह, सिया आश्रम चौधरी, राम बहादुर सिंह, महेश्वर चौधर कुमार रंजन, शनिचरी देवी, उर्मिला देवी, उर्मिला देवी, मंजुला देवी, हरिवल्लभ चौधरी, संजीव कुमार, गणेश चौधरी, रितेश कुमार, प्रमोद सिंह, जयप्रकाश वर्मा, अशोक प्रसाद सिंह, रामकुमार, रामकृष्ण चौधरी, पीतांबर कुमार, सुमन कुमार सिंह, अंजली सिंह, रमाकांत सिंह, नीतीश कुशवाहा, बाल्मीकि कुमार, नीतीश कुमार साह, ज्योतिष चौधरी, मुकेश सिंह, अमित कुमार, दीपक कुमार समेत 95 ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित आवेदन दिया. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

