20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राचार्य व शिक्षक मारपीट मामले में ग्रामीणों ने स्कूल में लगाया ताला

प्राचार्य व शिक्षक मारपीट मामले में ग्रामीणों ने स्कूल में लगाया ताला

छात्र उपस्थिति बनाये जाने को लेकर प्राचार्य और सहायक शिक्षक के बीच हुई थी मारपीट बीईओ के पहुंचने के बाद भी नहीं माने ग्रामीण, प्राचार्य और सहायक शिक्षक से पूछा गया स्पष्टीकरण सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मंगनमा में छात्र उपस्थिति बनाये जाने को लेकर बीते शुक्रवार को प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक के बीच हुई मारपीट मामले से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी. जिससे सोमवार को विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह ठप रहा. हालांकि तालाबंदी की सूचना मिलते ही बीईओ जय कुमार यादव मौके पर पहुंचे. लेकिन बीईओ के पहुंचने के घंटों बाद तक विद्यालय के गेट का ताला नहीं खोला जा सका था. सहायक शिक्षक श्रीकांत कुमार सहित अन्य सहायक शिक्षक विपिन कुमार, रूबी कुमारी, गायत्री देवी व ग्रामीणों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार राम के मनमाने रवैये से विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन का माहौल प्रभावित होता रहा है. इधर मारपीट मामले को लेकर सहायक शिक्षक श्रीकांत कुमार ने प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार राम के विरुद्ध बीईओ को लिखित आवेदन दिया है. जिसमें प्रधानाध्यापक पर मारपीट व दुव्यवहार करने के अलावा सहायक शिक्षक पर मनमाने तरीके से छात्र उपस्थिति बनाये जाने का दबाब बनाने व धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत बीईओ जय कुमार यादव ने बताया कि मामले में प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. मामले की जांच भी की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जायेगी. सचिव ने भी प्राचार्य के खिलाफ दिया था आवेदन घटना से दो दिन पूर्व विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव विनीता कुमारी ने भी प्रधानाध्यापक पर मनमाने तरीके से विद्यालय संचालन किये जाने को लेकर लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. जिसमें विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव विनीता कुमारी ने बीते 8 नवंबर को विद्यालय देखरेख के दौरान प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार राम के चुनाव कार्य में जिला में प्रतिनियुक्त होने पर किसी भी वरीय शिक्षक को विद्यालय का प्रभार नहीं सौंपे जाने के अलावा भौतिक उपस्थिति से अधिक छात्र उपस्थिति का आईवीआरएस रिपोर्ट देने, एमडीएम में शुक्रवार को मौसमी फल या फिर अंडा की जगह बिस्किट देने सहित अन्य आरोप लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel