सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव में मंगलवार को दो गुट के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों को पंचगछिया पीएचसी व सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अभिनंदन यादव व महावीर यादव के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई. जिसमें अभिनंदन पक्ष से अभिनंदन यादव, चंदेश्वरी यादव, महेश्वरी यादव, बीजो यादव, कपिल यादव, सीताराम यादव, प्रमोद यादव, प्रशांत कुमार, पूजा कुमारी, प्रिया कुमारी, परमानंद यादव, चानी कुमारी, शिव नंदन यादव, बिन्देश्वरी यादव जख्मी हो गया. वहीं दूसरे पक्ष से बेचो यादव, ललटू यादव सहित अन्य जख्मी हुए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

