पुलिस ने एक विधि विरुद्ध बालक को भी किया निरुद्ध
सहरसा. जिला पुलिस ने बीते 14 दिसंबर की अहले सुबह बड़ी दुर्गा मंदिर रोड स्थित एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान से हुई छह लाख की चोरी मामले का पूरे एक माह बाद सफल उद्भेदन कर लिया है. उद्भेदन को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि बीते 14 दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी दुर्गा मंदिर रोड स्थित अग्रवाल हैंडलूम नाम से कपड़े की दुकान में चोरी की घटना घटित हुई थी.इस संबंध में वादी मुरारी लाल अग्रवाल के द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया गया था. जिसके आधार पर सदर थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिर पदाधिकारी सदर आलोक कुमार के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में प्राप्त मानवीय सूचना एवं तकनीकी आसूचना के आधार पर मंगलवार की रात्रि में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें चोरी की घटना में संलिप्त दो अभियुक्त झपरा टोला वार्ड नंबर 29 निवासी बैजनाथ शर्मा का पुत्र बाबुल कुमार एवं मसोमात पोखर कृष्णा नगर वार्ड नंबर 37 निवासी दिलीप दास का पुत्र मिथिलेश कुमार उर्फ सोनू कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया. वहीं पकड़े गये दो अभियुक्त में एक अभियुक्त बाबुल कुमार घटना के समय वादी मुरारी अग्रवाल के दुकान में काम करता था. उसी ने दुकान के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जबकि दूसरा अभियुक्त मिथिलेश कुमार घटना से छह माह पूर्व वादी के दुकान में काम छोड़ा था. वहीं छापेमारी के दौरान अभियुक्तों के पास से चोरी की गयी नगद राशि से एक लाख 95 हजार रुपये एवं एक आइफोन 16 प्रो मैक्स मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है एवं कांड में अनुसंधान जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

