शोक यात्रा में मातमः मामा के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे लोग, हादसे में पांच बच्चे घायल सलखुआ. कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में शोक यात्रा मातम में बदल गयी. दाह संस्कार से लौट रहे लोगों से भरा ट्रैक्टर सरबजीत चौक के पास पलट गयी. इस हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. जबकि अन्य पांच बच्चे घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रामजत कुमार पिता छेगुरी सदा निवासी चिरैया के रूप में हुई है. समाजसेवी राजू कुमार ने बताया कि बच्चे के मामा का रविवार को निधन हुआ था. सोमवार को अंतिम संस्कार कर सभी परिजन ट्रैक्टर से लौट रहे थे. इसी दौरान सरबजीत चौक से लगभग 200 मीटर पीछे सड़क पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढ़े में पलट गया. इस हादसे में रामजतन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पांच बच्चे 10 वर्षीय देशराज सादा, 13 वर्षीय किसन सादा, 10 वर्षीय मुसबार कुमार, छह वर्षीय सूर्यदेव कुमार एवं आठ वर्षीय लवकुश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों का इलाज चिरैया के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही चिरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. पूरे गांव में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

