सौरबाजार. काली पूजा के मौके पर कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया. नगर निगम के बैजनाथपुर वार्ड नंबर 23 में किन्नर समाज के द्वारा दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. जहां लोगों के मनोरंजन के लिए कई तरह के उपकरण जुटाये गये थे. किन्नर समाज की गुरुमाता कही जाने वाले पल्लवी किन्नर के नेतृत्व यहां निर्माण किया गया काली मंदिर क्षेत्र के लिए आस्था का केंद्र बनता जा रहा है. यहां मंगलवार की रात भोजपुरी गायक निवेश मिश्र और गायिका सलोनी मिश्रा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया. कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भोजपुरी, मगही, मैथिली गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूत कर दिया. वहीं सौरबाजार प्रखंड के अजगैबा पंचायत स्थित गढ़िया गांव में भी दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. जहां कोसी समेत बिहार के विभिन्न हिस्से से आये पहलवानों द्वारा अपना दांव-पेंच दिखाया गया. चंदौर पूर्वी पंचायत के बीडीओ चौक पर भी अन्य वर्षों की तरह काली पूजा मेला समिति द्वारा मेला का आयोजन किया गया. जहां लोगों के मनोरंजन के लिए कई उपकरण जुटाए गये हैं. कांप पश्चिमी पंचायत के रजबंधा और कढ़ैया पंचायत के कचरा गांव में भी इस मौके पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता को लेकर मेला में कुछ मायूसी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

