19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीए मेंस अंडर- 23 वन डे ट्रॉफी के लिए टीम बेगूसराय के लिए हुई रवाना

बीसीए मेंस अंडर- 23 वन डे ट्रॉफी के लिए टीम बेगूसराय के लिए हुई रवाना

सेंट्रल जोन के साथ खेलेगी चार मैच सहरसा . बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बेगूसराय में आयोजित बीसीए मेंस अंडर- 23 वन डे ट्रॉफी के लिए कप्तान सागर के नेतृत्व में सहरसा की टीम सोमवार को रवाना हुई. रंगीन ड्रेस एवं उजले बाॅल में खेले जाने वाले बिहार क्रिकेट संघ के इस टूर्नामेंट में सहरसा को सेंट्रल जोन मे रखा गया है. सेंट्रल जोन में सहरसा के अलावा बेगूसराय, समस्तीपुर, खगङिया व सुपौल जिले की टीम है. सहरसा का पहला मैच 18 मार्च को सुपौल से, दूसरा मैच 19 मार्च को खगङिया से, तीसरा मैच 25 मार्च को समस्तीपुर से एवं चौथा मैच 26 मार्च को बेगूसराय से होगा. टीम में सागर कुमार कप्तान, अनिकेत कुमार, मो साहिल राज, सत्यम कुमार, साकीब हुसैन, लव कुमार, पुरूस्कर कुमार झा, अभिषेक कुमार झा, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, आयुष राज, अंकित राज, इरफान अली, सचिन कुमार, ऋषिकेश कुमार, प्रणव चौहान, नीतीश कुमार सिंह, एवं टीम मेनेजर सह कोच रमेश कुमार हैं. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान, पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, पूर्व सचिव बादल कुमार, विश्वनाथ कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मो असगर इमाम, नसीम आलम, शशिभूषण सहित अन्य ने जिला क्रिकेट टीम के खिलाङियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते सभी मैच जीतने की शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel