29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एसएनएसआरकेएस कॉलेज में अभाविप की मांगों को मान प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को दी राहत

प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को दी राहत

Audio Book

ऑडियो सुनें

सहरसा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध के बाद सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति छात्र-छात्राओं को स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा शुल्क में छूट दी गयी. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा प्रपत्र भराया जा रहा है. जिसमें सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में एससी, एसटी छात्र-छात्राओं को यूजीसी के दिशा निर्देश पर परीक्षा शुल्क में छूट नहीं दी जा रही थी. जिसके कारण अभाविप के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. विरोध के बाद महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने छात्र हित को देखते गुरुवार को अभाविप शिष्टमंडल से वार्ता कर छात्र-छात्राओं के परीक्षा शुल्क में छूट का लिखित निर्देश महाविद्यालय में जारी किया. साथ ही जिन छात्र-छात्राओं का अधिक शुल्क कट गया है वैसे छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा शुल्क रसीद, वार्षिक आय प्रमाण पत्र व बैंक अकाउंट की छाया प्रति महाविद्यालय में नौ अप्रैल तक जमा कराने को कहा गया. इसके बाद उनका एक सप्ताह के अंदर शुल्क वापस कर दिया जायेगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव ने कहा कि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने छात्र हित में अभाविप की मांगों को मानते तत्काल राहत प्रदान कर दी. साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है. मौके पर नगर मंत्री अंशु कुमार, कॉलेज मंत्री रोशन कुमार, चंदन कुमार, नगर कार्यकारिणी शुभम केशरी, अनिमेष कुमार, रोहन कुमार, कृष्ण कुमार, सन्नी कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel