शांति मिशन एकेडमी परिसर में फ्यूजन फेयर 25-26 का हुआ आयोजन कहरा . शांति मिशन एकेडमी परिसर में रविवार को फ्यूजन फेयर 25-26 का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह, रमेश झा महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डां रेणू सिंह, जिला सब रजिस्टार डॉ भास्कर ज्योति आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए बिहार की धरती एक प्रेरणा स्रोत है उन्होंने आर्यभट्ट से लेकर दशरथ मांझी तक के योगदान की विस्तृत चर्चा कर बच्चों को इनसे प्रेरणा लेने की बात कही. पूर्व प्राचार्य डॉ रेणू सिंह ने कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों के शिक्षा के साथ-साथ मानसिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना की. सब रजिस्टार डॉ भास्कर ज्योति ने शिक्षकों द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सृजनात्मक व रचनात्मक कार्य पर भी जोर दिए जाने पर प्रशंसा की. वहीं विद्यालय के अध्यक्ष बीबी झा ने कहा कि कला, विज्ञान, गणित व साहित्य को बढ़ावा देने वाला या महत्वपूर्ण कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा. कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के बनाये गये प्रोजेक्टो का निरीक्षण कर बनाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित कर उज्वल भविष्य की कामना की. इसके पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा आगंतुक अतिथियों को पाग चादर पहना कर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक ललित कुमार वर्मा, प्राचार्य केटी जॉन, उप प्राचार्य पिंकी कुमारी, परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार झा के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य पीके झा, बनगांव थाना प्रभारी हरिश्चंद्र ठाकुर, जवाहर नवोदय विद्यालय के टीचर राहुल सिंह, अमरेंद्र कुमार सहित अन्य अतिथि एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

