रामनवमी शोभा यात्रा के लिए विभिन्न समितियों के साथ सदर एसडीओ ने की बैठक, दिया दिशा निर्देश सहरसा . अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सदर एसडीपीओ की अध्यक्षता में सदर अनुमंडल में आगामी छह अप्रैल कौ होने वाली रामनवमी पर्व को लेकर विभिन्न कमेटियों के साथ बैठक की गयी. इस मौके पर निकलने वाली शोभा यात्रा के लिए रामनवमी समिति के साथ विस्तृत चर्चा की गयी. सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने कहा कि शोभायात्रा सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से निकालें एवं जिला प्रशासन के गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो. आपसी भाईचारा का पूरा ख्याल रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है. हर हाल में इसका उपयोग नहीं करें. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें एवं प्रशासन को पूरी तरह सहयोग दें. एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि शोभायात्रा के समय पुलिस बलों की तैनाती भी सुनिश्चित की गयी है. सभी भाईचारे के साथ पर्व मनाएं. मौके पर पंचवटी चौक रामनवमी समिति के रमेश चंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है