तीनधारा स्थित यात्री शेड पर पाया गया मृतक का शव सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के तीनधारा गांव में जमुई जिले के गिद्धौर निजबारा निवासी ज़मींदार प्रकाश सिंह की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक का शव तीनधारा स्थित यात्री शेड पर पाया गया. जिसके बाद मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में छानबीन में जुट गयी. बताया जाता है कि जमुई जिले के गिद्धौर निजबारा निवासी प्रकाश सिंह की देहद पंचायत के तीनधारा गांव में पुस्तैनी जमीन थी. जिसकी देखरेख व बेचने के उद्देश्य से प्रकाश सिंह तीनधारा गांव आया जाया करता था. कुछ दिन पहले प्रकाश सिंह जमीन के काम के सिलसिले से तीनधारा गांव पहुंचा था. जहां मंगलवार की रात तीनधारा गांव स्थित यात्री शेड के चबूतरे पर मृत अवस्था मे पाया गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना स्थल की घेराबंदी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज छानबीन की जा रही है. परिजनों के आवेदन मिलने पर अनुसंधान कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है