19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने इनोवेशन फेस्टिवल में हासिल किया दूसरा स्थान

सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने इनोवेशन फेस्टिवल में हासिल किया दूसरा स्थान

हमारे छात्र वैश्विक मंच पर भी अपनी प्रतिभा का कर सकते हैं प्रदर्शनः प्राचार्य सहरसा . कोसी क्षेत्र के सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय के होनहार छात्र ग्यानेश व दिलशाद ने अपनी प्रतिभा व नवाचार कौशल का परिचय देते इनोवेशन फेस्टिवल 2025 में दूसरा स्थान प्राप्त किया. इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए दोनों छात्रों को सम्मानित किया गया व सराहना की गयी. इस फेस्टिवल का आयोजन इनोवेशन थ्रू कोऑपरेशन बिल्डिंग ए बेटर वर्ल्ड टुगेदर की थीम पर किया गया था. इसमें विभिन्न कॉलेजों व संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया व अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच ग्यानेश व दिलशाद ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति व तकनीकी कौशल के बल पर द्वितीय स्थान हासिल किया. पुरस्कार वितरण समारोह में कॉलेज के प्राचार्य, संकाय सदस्य एवं अतिथियों ने विजेताओं को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान कर उनकी उपलब्धि को सराहा. इस मौके पर प्राचार्य प्रो डॉ रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि ग्यानेश व दिलशाद की यह सफलता ना केवल कॉलेज बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है. उनके समर्पण व कड़ी मेहनत ने यह साबित कर दिया है कि हमारे छात्र वैश्विक मंच पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. कॉलेज प्रबंधन ने दोनों छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी व अन्य छात्रों को भी इसी तरह नवाचार व रचनात्मकता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel